---Advertisement---

मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध योजना 2025: 18-28 वर्ष के युवाओं को ₹4000 से ₹6000 मासिक इंटर्नशिप

By Ranjan Kumar

Published On:

मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध योजना 2025: 18-28 वर्ष के युवाओं को ₹4000 से ₹6000 मासिक इंटर्नशिप
---Advertisement---

मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध योजना 2025:-बिहार सरकार ने 18 से 28 वर्ष के एक लाख से अधिक युवाओं को आर्थिक सहायता के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अध्यक्षता में मंगलवार की हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई। बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर सहमति बनी।

इस योजना से युवाओं को करियर संवर्धन के नए अवसर मिलेंगे। सरकार इस योजना पर 5 वर्षों में करीब 1 लाख युवाओं पर 686 करोड़ रुपए खर्च करेगी। चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) में 5000 युवा और अगले 5 वित्तीय वर्षों (2026-27 से 20230-31) में एक लाख युवाओं को लाभमिलेगा।

वहीं, राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले पारंपरिक, शास्त्रीय, चाक्षुष एवं प्रदर्श कलाओं से जुड़े कलाकारों के लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को कैबिनेट ने मंजूर किया है। इस योजना से वरिष्ठ एवं आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकार को 3000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। कलाकार की न्यूनतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। वार्षिक आय 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राज्य के कौशल विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षित या 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक या स्नातकोत्तर पास युवाओं को इंटर्नशिप राशि मिलेगी। योग्यता के अनुसार 3 से 12 महीने तक दी जाएगी।

12वीं पास या कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को 4,000 प्रति माह मिलेंगे।आईटीआई या डिप्लोमा धारकों को हर महीने 5,000 रुपए मिलेंगे। स्नातक/स्नातकोत्तर को 6,000 प्रति माह मिलेंगे।

यदि कोई युवा अपने गृह जिले से बाहर किसी अन्य जिले में इंटर्नशिप कर रहा है, तो उसे 2,000 प्रति माह अतिरिक्त ‘आजीविका सहयोग राशि’ 3 महीने तक मिलेगी।

वहीं, यदि कोई युवा राज्य से बाहर इंटर्नशिप करता है, तो उसे 5,000 प्रति माह ‘आजीविका सहयोग राशि’ दी जाएगी। तीन महीने तक मिलेगी।

सभी लाभार्थियों को भुगतान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे बैंक खातों में किया जाएगा।

सीतामढ़ी जिला के माता सीता की जन्मभूमि पुनौरा धाम में 882.87 करोड़ की लागत से माता जानकी मंदिर बनेगा। इसमें 137.34 करोड रुपए की लागत से पुनौराधाम स्थित पुराने मंदिर को नए सिरे से विकसित किया जाएगा। 728 करोड़ रुपए खर्च करके वहां अयोध्या के राम मंदिर की तरह पर्यटन संबंधित आधारभूत संरचनाएं बनाई जाएंगी। मंदिर और परिसर के 10 वर्ष तक रख-रखाव पर 16.62 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम और माता सीता की जन्मभूमि पुनौराधाम के बीच सीधा संपर्क हो जाएगा।

कैबिनेट ने विलुप्त हो रही लोक कलाओं को बचाने के लिए मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना को भी मंजूरी दी है। गुरु को 15000, संगीतकार को 7500 और शिष्य को 3000 मासिक मानदेय दिया जाएगा। सरकार ने विलुप्त हो रही लोक कलाओं को बचाने के लिए योजना बनाई है। इसके तहत लोक गाथा, लोक नाट्य, लोक नृत्य, लोक संगीत, वाद्य यंत्र, शास्त्रीय कला और चित्रकला जैसी विधाओं को संरक्षित करने के लिए परंपरागत तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जगत जननी मां जानकी को जन्मस्थली (पुनौराधाम, सीतामढ़ी) पर भव्य मंदिर व अन्य संरचनाओं के निर्माण का शिलान्यास अगले महीने (अगस्त) होगा। इस स्थल का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (अयोध्या) की तर्ज पर समग्र विकास होगा। इस योजना को कैबिनेट से मंजूरी दी गई। 882 करोड़ 87 लाख की स्वीकृति हुई। नीतीश कुमार, सीएम

  • करोड़ 11 लाख 22 हजार लोगों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपए प्रतिमाह से बढ़कर 1100 रुपए
  • 94 लाख गरीब परिवारों को एकमुश्त 2-2 लाख मिलेंगे
  • 52 लाख आंगनबाड़ी बच्चों को हर साल पोशाक, जीविका दीदियों को सालाना 200 करोड़ का ऑर्डर मिलेगा
  • बिहार सरकार के 4 लाख महिला कर्मियों को उनके ऑफिस के निकट आवास की सुविधा मिलेगी
  • त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों का मासिक भत्ता डेढ़ गुणा होगा। इन प्रतिनिधियों के कार्यकाल के दौरान सामान्य मृत्यु होने पर भी उनके आश्रित को 5 लाख रुपए मिलेंगे
  • इन प्रतिनिधियों की बीमारी का इलाज मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से होगा मुखिया मनरेगा में 10 लाख तक की योजनाओं को मंजूरी देंगे
  • पंचायत ही पंचायत सरकार भवन बनाएंगे
  • पंचायती राज प्रतिनिधियों को हथियारों का लाइसेंस जल्द मिलेगा
  • जीविका से जुड़े सभी कर्मियों का मानदेय दोगुना होगा
  • जीविका परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को 3 लाख से ज्यादा के बैंक ऋण पर सिर्फ 7% ब्याज देना होगा
  • हरेक ग्राम पंचायत में विवाह भवन बनेगा
  • ””दीदी की रसोई”” प्रखंड स्तर तक के सरकारी संस्थानों में चलेगी
  • एसटी के 9 समुदायों (असुर, बिरहोर, बिरजीया, हिलखरिया, कोरवा, मालपहाड़िया, परहईया, सौरियापहाड़िया, सावर) को पीएम आवास योजना का लाभ
  • विहार खेल सेवा संवर्ग (भर्ती एवं सेवा शर्ते) नियमावली 2025 के तहत
  • खिलाड़ियों को नौकरी मिलेगी
  • पंचायतों में 8093 क्लकों की नियुक्ति होगी
  • लाइब्रेरियन, क्लर्क और विद्यालय परिचारी (चपरासी) के 15 हजार पदों पर बहाली होगी
  • (नोट :- इसमें सिपाही नियुक्ति व दूसरे विभागों में दी गई नौकरियां, सड़क, पुल-पुलिया तथा अन्य निर्माण कार्यों की मंजूरी, उद्घाटन-शिलान्यास व ऐलान आदि शामिल नहीं है।).

सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें और अपडेट पाएं।

WhatsApp Join UsFacebook  Join Us
 Telegram Join UsInstagram  Join Us
Official Websitehttps://x.com/TheU18128

'मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा' योजना... वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं 18-28 वर्ष 18-28 वर्ष के युवाओं को ₹4000 से ₹6000 मासिक इंटर्नशिप 2025 2025 budget bjp budget 2025 budget 2025 budget 2025 live budget 2025 mp budget 2025 news Important Dates Important Links mp budget 2025 pension 2025 pm modi 2025 rajssp 2025 static gk 2025 up budget 2025 wari 2025 अगर गृह जिले से बाहर हैं तो.. अगर राज्य से बाहर हैं तो… अर्थसंकल्प 2025 इंटरशिप प्रोग्राम इंटर्नशिप 2025 इंटर्नशिप राशि कितनी मिलेगी? करियर अवसर करियर गाइड कैबिनेट के फैसले 'मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा' योजना सहित 24 एजेंडों पर लगी मुहर गरीब कल्याण योजना राजस्थान गुरु-शिष्य परंपरा योजना भी मंजूर की गई छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी पिछले एक महीने की बड़ी घोषणाएं पिछले एक महीने... पेंशन योजना ऑनलाइन फॉर्म 2025 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है? भारत युवा योजना भुगतान कैसे होगा? मखयमतर परतबदध यजन महत्वपूर्ण लिंक माता जानकी मंदिर के लिए 882.87 करोड़ मुख्य बिंदु: मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध योजना 2025: 18-28 वर्ष के युवाओं को ₹4000 से ₹6000 मासिक इंटर्नशिप युवा योजना युवा विकास युवाओ के अवसर योजना से क्या लाभ मिलेगा? राजस्थान बजट 2025 रेज़्यूमे टिप्स रोजगार सृजन लाड़ली बहना योजना 2025 लाड़ली बहना योजना 2025 किस्त 1250 मिलेंगे सरकारी योजना

Ranjan Kumar

बिहार बोर्ड से जुड़ी हर खबर सबसे पहले यहां। परीक्षा की तैयारी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं।Thanks😊

---Advertisement---

Leave a Comment