---Advertisement---

BSEB Sakshamta Pariksha Recruitment 2025 (Phase 4 & 5): Apply Online

By Ranjan Kumar

Published On:

BSEB सक्षमता परीक्षा 2025
---Advertisement---

BSEB Sakshamta Pariksha Recruitment 2025- Bihar School Examination Board (BSEB) ने Sakshamta Pariksha 2025 के Phase 4th & 5th के लिए नई नोटिफिकेशन के साथ आवेदन विंडो दोबारा ओपन कर दी है, जिससे जुलाई में परीक्षा चूक गए या पास न कर पाए स्थानीय निकाय के शिक्षक और लाइब्रेरियन अब आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा नियुक्त शिक्षकों की सेवाओं के नियमितीकरण/प्रमोशन पात्रता हेतु आयोजित की जाती है और आवेदन ऑफिशियल पोर्टल पर ऑनलाइन लिए जा रहे हैं।

  • स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त और कार्यरत शिक्षक (प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर) तथा लाइब्रेरियन इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  • जो उम्मीदवार 2024 फेज में शामिल नहीं हुए, जुलाई 2025 में शामिल नहीं हो पाए, या असफल रहे थे, वे इस चरण में आवेदन कर सकते हैं।
Article NameBSEB Sakshamta Pariksha 2025 (Phase 4th & 5th)
Article TypeLatest Update
Board NameBihar School Examination Board, Patna
ClassVarious subjects from Primary to Higher Secondary level
Who Can Apply?Teachers and Librarians appointed by local bodies of Bihar
Mode of Applicationबिहार सरकारी नौकरियांसबसे अच्छे ऑनलाइन कोर्सOnline
Application Start Date6th September 2025
Application Last Date11th September 2025
Detailed InformationPlease read this article completely
Official Websitehttps://secondary.biharboardonline.com/
Application Process Start6th September 2025
Last Date of Application11th September 2025
Last Date for Fee Payment11th September 2025
Exam DateTo be notified soon
Admit Card Release DateBefore the exam
All Categories (General, EWS, BC, EBC, SC, ST, PWD)₹1,100/-
Mode of PaymentOnline (Debit Card, Credit Card, Net Banking, IMPS, Mobile Wallet)

स्थानीय निकायों द्वारा नियुक्त शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा:

  • शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष: बिहार के प्राथमिक / मध्य / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयो में नियुक्त और कार्यरत शिक्षक (शारीरिक शिक्षा शिक्षक सहित) और पुस्तकालयाध्यक्ष।
  • पिछली परीक्षाएं: वे सभी उम्मीदवार, जो शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम या द्वितीय) में शामिल नहीं हुए, 2025 जुलाई में भी परीक्षा नहीं दी या परीक्षा में पास नहीं हुए, वे इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।
  • विशेष छूट: जिन शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के लिए आवेदन किया था, लेकिन किसी भी कारण से उनका आवेदन पत्र स्वीकृत नहीं हुआ या वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, वे बिना अतिरिक्त शुल्क (फीस) के इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
परिचयबिहार विद्यालय विशिष्ठ शिक्षक नियमावली, 2023  के नियम – 04 के परिप्रेक्ष्य मे स्थानीय निकाय शिक्षको के सक्षमता परीक्षा हेतु
BSEB Sakshamta Pariksha Exam Pattern 2025सभी प्रश्न  बहु – विकल्पी / MCQ होंगे,प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा औरनेगेटिव मार्किंंग नहीं होगी।
Syllabus of BSEB Sakshamta Pariksha 2025राज्य के प्राथमिक / मध्य / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार,पढ़ायें जाने  वाले सभी विषय।
पाठ्यक्रमबिहार लोक सेवा आयोग द्धारा आयोजित TRE 1 / TRE 2  के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम
परीक्षा पैर्टनसक्षमता परीक्षा मे कुल  150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
परीक्षा अवधिसक्षमता परीक्षा CBT ( Computer Based Test )  होगी जिसकी अवधि 2 घंटे  30 मिनट होगी।

आवेदन के दौरान निम्नलिखित दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा:

  • मैट्रिक (10वीं) का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
  • इंटर (12वीं) का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
  • स्नातक और स्नातकोत्तर (यदि लागू हो) के प्रमाण पत्र और अंक पत्र
  • B.Ed / D.El.Ed / B.Lib या अन्य प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • TET / CTET / STET उत्तीर्णता प्रमाण पत्र
  • नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या अन्य सरकारी पहचान पत्र
  • आरक्षित श्रेणी (SC/ST/OBC/EWS) के लिए जाति प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र
कोटिन्यूनतम उत्तीर्णता अंक ( Minimum Passing Marks )
सामान्य40%
पिछड़ा  वर्ग36.5%
पिछड़ा वर्ग एनेक्शचर – 134%
अनुसूचित जाति एंव जनजाति32%
दिव्यांग32%
महिला32%
विवरणजानकारी
प्रश्नों का प्रकारबहु-विकल्पी प्रश्न (MCQ)
कुल प्रश्न150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
अंकन योजनाप्रत्येक प्रश्न 1 अंक का
नेगेटिव मार्किंगनहीं
परीक्षा अवधि2 घंटे 30 मिनट
परीक्षा का माध्यमकंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
पाठ्यक्रमबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा TRE 1 / TRE 2 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम

वे सभी नियोजित शिक्षक जो कि ” Bihar Sakshamta Pariksha (4th and 5th) 2025 ” हेतु आवेदन करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि,इस प्रकार से हैं –

  • BSEB Sakshamta Pariksha 2025 हेतु अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website “https://secondary.biharboardonline.com/” पर आना होगा।
  • जैसे ही आप होमपेज पर जाएगे, Important Links में “Online Apply: Sakshamta Examination – 4 & 5” का लिंक दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही LOGIN का पेज ओपन होगा, अगर आपने पहले से रजिस्टर किया है तो “Application No./Login ID” और “Password” डाल कर फॉर्म भरें नहीं तो, LOGIN के निचे दिए “Register Here” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • “Register Here” ऑप्शन पर क्लिक करते नया पेज ओपन होगा, I Agree पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल डाले जैसे मांगी गई जानकारी (जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आदि) दर्ज करें और Generate OTP पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको ओ.टी.पी प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज करके प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Online Application Form खुलकर आ जाएगा जिसे आपको धैर्यपूर्वक भरना होगा।
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को आपको स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • और अन्त मे, आपको आवेदन शुल्क (₹1,100/-) का भुगतान करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन स्लीप का प्रिंट निकाल लेना होगा आदि।
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस सक्षमता परीक्षा 2025 ( चतुर्थ व पंचम ) हेतु आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • प्रश्न: क्या नई विंडो सभी कैटेगरी के लिए है? उत्तर: हाँ, पात्र शिक्षक/लाइब्रेरियन—सभी श्रेणियाँ—ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रश्न: फीस क्या है? उत्तर: सभी के लिए ₹1,100, ऑनलाइन पेमेंट अनिवार्य और नॉन‑रिफंडेबल।
  • प्रश्न: नेगेटिव मार्किंग है? उत्तर: नहीं, 150 MCQs में नेगेटिव नहीं है।
  • प्रश्न: सिलेबस किस पर आधारित है? उत्तर: BPSC TRE 1/TRE 2 के अनुरूप विषयवस्तु/पेडागॉजी।

सभी नियोजित शिक्षको को समर्पित इस आर्टिकल मे, हमने आपको विस्तार से ना केवल BSEB Sakshamta Pariksha 2025 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से बिहार बोर्ड सक्षमता परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से सक्षमता परीक्षा हेतु अप्लाई कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें तथा आर्टिकल के अन्त मे हम,  आपसे  उम्मीद करते है कि,  आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।

Direct Link To Apply Online For BSEB Sakshamta Pariksha 2025Link Active
Official WebsiteClick Here
Telegram GroupJoin Now
YouTube Channelसब्सक्राइब करें
WhatsApp GroupJoin Now

Ranjan Kumar

बिहार बोर्ड से जुड़ी हर खबर सबसे पहले यहां। परीक्षा की तैयारी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं।Thanks😊

---Advertisement---

Leave a Comment