---Advertisement---

PPU Vocational Course Admission 2025: 10 हजार सीटों पर अब तक सिर्फ 1900 आवेदन, जल्द करें अप्लाई

By Ranjan Kumar

Published On:

PPU UG Vocational Admission 2025
---Advertisement---

PPU Vocational Course Admission 2025- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक बोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए अब तक सिर्फ 1900 ऑनलाइन आवेदन आए हैं, जबकि विवि के अंतर्गत स्नहाफ वोकेशनल में 10188 सोटें हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 जून है।

विश्वविद्यालयपाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU), पटना
कोर्सस्नातक वोकेशनल (बीसीए, बीबीए, बायोटेक्नोलॉजी, आदि)
सत्र2025-28
आवेदन शुरू13 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि27 जून 2025
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन शुल्कसामान्य/BC-1/BC-2: ₹1100, SC/ST: ₹750
आधिकारिक वेबसाइटppup.ac.in / admission.ppuponline.in

यानी अब सिर्फ चार दिन शेष है जी रफ्कार दिख रही है, उससे तो यही लगता है कि विवि में बोफेशनल कोर्स की स्थिति काफी खराब है और बढ़ी संख्या में सीटें खाली खने की आशंका है। हालांकि विवि ने आगे तिमि बढ़ाने के रफित दिए हैं लेकिन आके बावजूद भी भी कम कम ही ही उम्मीद उम्मीद है कि वोकेशनल कोर्स में आधी सीटें भी भर सकेंगी।

अभी जो नामांकन शेड्यूल है उसके अनुसार 28 जून तक फॉर्म करेक्शन का समय दिया गया है। इसके बाद फर्स्ट मेरिट लिस्ट 1 जुलाई को जारी की जाएगी। वहीं फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन 7 जुलाई तक होगा। 8 जुलाई को कॉलेज उसे वैलिडेट करेंगे। वहीं सेकेंड मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को जारी की जाएगी। 15 जुलाई को सेकेंड मेरिट के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि है। 16 जुलाई को कॉलेज उसे वैलिडेट करेंगे। बर्ड मेरिट लिस्ट 18 जुलाई को जारी की जाएगी। उसके अनुसार नामांकन 22 जुलाई तक चलेगी। 23 जुलाई को कॉलेज उसे वैलिडेट करेंगे। 24 जुलाई को वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो राजीव रंजन ने बताया कि छात्र सभी फीस ऑनलाइन ही भरेंगे। नामांकन के लिए 45 प्रतिशत अंक इंटर में होना आवश्यक है।

बीसीए, बीएससी आईटी के लिए प्लस टू, आईएससी, आईकॉम, आईए, डिप्लोमा व आईटीआई में 45 प्रतिशत न्यूनतम अंक गणित के साथ अनिवार्य है। इसी प्रकार बीबीए, बीएएसपीएम के लिए प्लस टू, आईएससी, आईकॉम, आईए, डिप्लोमा व आईटीआई हिंदी और अंग्रेजी (सौ अंक का) 45 प्रतिशत अंक के साथ होना जरूरी है। बीईडब्ल्यू के लिए आईएससी मैब व बायलॉजी के साथ 45 प्रतिशत अंक चाहिए। बॉयोटेक, बीआईएमबी, बॉयोकेमेस्ट्री, बॉयइंफॉर्मेटिक के लिए आइएससी बॉयलाजी के साथ 45 प्रतिशत अंक जूरी है। आरक्षण का नियम सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लागू रहेगा। विवि के एडमिशन इंचार्ज व स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो राजीव रंजन ने कहा कि अगर आवेदनों की संख्या सीटों से कम रहेगी तो आवेदन की तिथि बढ़ाई जाएगी।

PPU UG Vocational Admission 2025 के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें:

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू)
  • EWS प्रमाणपत्र (यदि लागू)

ये दस्तावेज सही प्रारूप और आकार में अपलोड करने होंगे।

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में नए सत्र में स्नातक की पढ़ाई होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो की संयुक्त ऑनलाइन बैठक में विवि के द्वारा 18 स्नातक और 1 स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स के लिए प्रस्ताव रखा गया है। स्नातक में च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत पढ़ाई होगी। स्नातक में नये सिलेक्स के अनुसार स्टडी मेटेरियल भी तैयार कर लिया गया है। कुलपति प्रो रविंद्र कुमार ने बताया कि स्टडी मेटेरियल की सॉफ्ट कॉपी तैयार है। इसे जल्द ही ऑनलाइन भी किया जाएगा। विवि ने डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो को स्नातक कोर्स दोबारा शुरू करने को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं।

कुलपति ने कहा कि उम्मीद कर रहे हैं कि इस सत्र के लिए विवि में स्नातक की मान्यता मिल जायेगी। अगर मान्यता मिलती है तो स्नातक रेगुलर के अंतर्गत कई विषयों की पढ़ाई विवि में फिर से शुरू हो जायेगी। फिलहाल स्नातकोत्तर की पढ़ाई चल रही है। उसकी नामांकन प्रक्रिया चल रही है। कुलपति ने कहा कि स्टडी मेटेरियल की अभी हॉर्ड कॉपी नहीं छापी गयी है।

जैसे ही नामांकन की स्वीकृति मिलती है, हॉर्ड कॉपी छापने का ऑर्डर भी दे दिया जाएगा। नामांकन शुरू होने से पहले हॉर्ड कॉपी छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध रहेगी। नामांकन के वक्त उन्हें दिया जायेगा। साथ ही सॉफ्ट कॉपी को भी ऑनलाइन करने की योजना है। इसके अतिरिक्त च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत जो भी प्रावधान राजभवन के द्वारा जारी किए गए हैं, उसे भी स्नातक में लागू किए जाएंगे। छात्राओं को विवि में फीस में 25 प्रतिशत की छूट दी जाती है।

सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें और अपडेट पाएं।

Apply Onlinehttps://admission.ppuponline.in/
WhatsApp Join UsFacebook  Join Us
 Telegram Join UsInstagram  Join Us
Official Websitehttps://x.com/TheU18128

Ranjan Kumar

बिहार बोर्ड से जुड़ी हर खबर सबसे पहले यहां। परीक्षा की तैयारी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं।Thanks😊

---Advertisement---

Leave a Comment